बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन, कोर्स लिस्ट। Bihar Student Credit Card

DRCC बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना विवरण 2023 शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास और श्रम संसाधन विभाग, BSCC योजना में ऑनलाइन आवेदन, कोर्स लिस्ट, आवश्यक दस्तावेज़ और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता देखिये

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023, अब 12 वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 1% से 4% ब्याज दर पर बिहार सरकार से 4 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। बिहार सरकार ने बिहार के छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए Bihar Student Credit Card योजना शुरू की है, बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई थी। बीएससीसी योजना

जो छात्र गरीबी के कारण 12वीं के बाद आगे नहीं जा पाते हैं, उन्हें अब गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं है। किसी भी गरीब छात्र को इंटर के बाद आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई बंद न करनी पड़े, इसलिए बिहार सरकार ने Student Credit Card योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाता है।

अब यदि कोई छात्र इंटर के बाद आगे परना चाहता है, तो उसे राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

Contents hide

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (What Is Bihar Student Credit Card Scheme)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को शुरू की गई एक Scheme या योजना है, जो बिहार राज्यों के छात्रों को उपलब्ध करायी गयी है, इस योजना के तहत उन छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जो इंटर पास करने के बाद, उच्च डिग्री प्राप्त करने के लिए आगे अध्ययन करना चाहते हैं।

Bihar Student Credit Card Scheme Highlight(प्रमुखता)

योजना का नामबिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC)
जिसने शुरू कियामाननीय मुख्य मंत्री नितीश कुमार जी
कब शुरू किया था2 अक्टूबर 2016 को
कौन अप्लाई कर सकते हेबिहार के सभी स्टूडेंट्स (12वीं पास स्टूडेंट्स)
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) के अंतर्गत स्टूडेंट्स को कितने तक का लोन मिलता हे4 लाख
लाभार्थीबिहार राज्यों के सभी स्टूडेंट्स
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना का उद्देश्य12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध कराना
ऋण चुकौती (Repayment)कोर्स कम्प्लीट होने का बाद
ब्याज दर1 % से 4 % (छात्राओं को 1 % और छात्रों को 4 % ब्याज देना होगा)
BSCC ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Bihar Student Credit Card Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Bihar Student Credit Card Yojana का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उच्च शिक्षा (हायर एजुकेशन) प्राप्त कराना है।

इंटर पास करने के बाद जब कोई छात्र उच्च डिग्री के लिए किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाता है, तो उसे वहां उच्च शुल्क देना पड़ता है, जिसके कारण वह छात्र चाहकर भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाता है, खासकर गरीब परिवारों के छात्र। अरे इसी वजह से बिहार की राज्य सरकार ने छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए Student Credit Card Yojana शुरू की है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बिरथ सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • छात्र के माता-पिता और साथ ही गारंटर की दो कॉपी फोटो।
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट।
  • मोबाइल नंबर।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (Bihar Student Credit Card Eligibility In Hindi)

वैसे तो बिहार के वे सभी छात्र जो उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं, वो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें हैं।

निम्नलिखित शर्तें

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कमसे कम 25 बर्स या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक या विद्यार्थी 12वीं पास होना चाहिए।
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में पाठ्यक्रम के लिए नामांकित या चयनित होना चाहिए।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ़

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कर्ज लेने के बाद क्या उसे वापस करना होगा?

क्योंकि बहुत जगऔ में बहुत सरे लोगो के पास अपने सुना होगा कि ऋण वापस नहीं करना होगा, इसलिए इस योजना के तहत ऋण लेने से पहले आपको यह सच्चाई जान लेनी चाहिए कि कोर्स पूरा होने के बाद यदि छात्र लड़की है तो 1% ब्याज और यदि छात्र लड़का है तो उसे 4% ब्याज के साथ लिया गया ऋण वापस करना होगा।

जिन छात्रों के मन में BSCC के ऋण को लेकर गलत भावना है कि कर्ज चुकाना है या नहीं, ऋण पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा…तो उन सभी को पता होना चाहिए कि BSCC ऋण सरकार द्वारा छात्रों को दिया जा रहा है ताकि छात्रों का भला हो कि उनकी पढ़ाई में पैसे को लेकर कोई समस्या ना आये, किसी छात्र को पैसे के अभाव में पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।

यदि कोई कहता है कि बीएससीसी कर्ज की राशि माफ कर दी जाएगी, तो आप उनकी बातों को अनसुना करते हुए बीएससीसी योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800 3456 444 पर कॉल कर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्योंकि यह योजना छात्रों के लिए है, इसलिए बीएससीसी में ब्याज दर बहुत कम है, जैसे छात्राओं को 1% और पुरुष छात्रों को 4% ब्याज देना पड़ता है, जो कि बहुत कम है।

इसे और क्लियर करने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं

Student Credit Card Mobile App Download कैसे करे?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार ने बिहार के शिक्षा विभाग को और भी बेहतर और आसान बनाने के लिए Bihar Student Credit Card Mobile App लॉन्च किया है।

इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

  • ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप BSCC योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • होमपेज के ऊपर की तरफ थ्री लाइन का एक मेनू बार दिखाई देगा आप उस मेनू बार में क्लिक करें।
  • मेनू बार में क्लिक करते ही एक और पेज खुलेगा, जिसमे आपको बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आपको Download Mobile App के ऑप्शन पर क्लिक करना हे।
  • अब आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खुल जायेगा।
  • इसे डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Bihar Student Credit Card Mobile App का उपयोग करके, विद्यार्थी Bihar Student Credit Card से संबंधित सभी नए अपडेट और जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, विद्यार्थी अपना Student Credit Card प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन स्थिति (स्टेटस) भी देख सकते हैं। .

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत फॉर्म को डाउनलोड कैसे करे?

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर How to Apply का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • हाउ टू अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको अगले पेज पर Course of BSCC, Process of BSCC, User Manual of BSCC और बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड स्कीम Blank Form आदि देखने को मिलेंगे।
  • यह सभी फॉर्म/सूचनाओं को डाउनलोड करने के लिए एक-एक करके सभी फॉर्म पर क्लिक करें और सभी फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for Bihar Student Credit Card)

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन के मद्धम से अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले BSCC योजना (MNSSBY) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा से आपको ‘New Applicant Registration’ का विकल्प को चुनना होगा।
  • New Applicant Registration के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल/कंप्यूटर के स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का एक पेज खुल जायेगा।
  • अब फॉर्म में पूछे गए आवश्यक विवरण जैसे अपना पहला नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
  • सभी विवरण दाल लेने के बाद ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे गए OTP को दर्ज करे, Desired Scheme के क्षेत्र में BSCC विकल्प का चयन करें।
  • अब Submit पर क्लिक करें।
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपको ईमेल/SMS के माध्यम से लॉग-इन विवरण जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • आपको go to the home page का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • go to the home page की विकल्प पर क्लिक करते ही आप BSCC योजना के ऑफिसियल वेब साइट की होमपेज पर पहुंच जायेंगे।
  • होम पेज पर आपको Login Here के बिकल्प दिखाई देगा, उसमे यूजर आईडी और पासवर्ड (आपके नंबर पर भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड) डाले, कैप्चा को सही से भरे और Login के बिकल्प पर क्लिक करें।
  • Login पर क्लिक करते ही एक और पेज खुल जायेगा और इसमें आपको पासवर्ड चेंज करने को बोलेगा
  • पासवर्ड को चेंज करने के लिए फास्ट डैशबोर्ड में अपने पुराने पासवर्ड (आपके नंबर पर भेजा गया पासवर्ड) को डाले, सेकंड डैशबोर्ड में एक नया पासवर्ड डाले (पासवर्ड का पहला आखर कैपिटल लेटर, सेकन्ड स्माल लेटर, एक सिंबल और नंबर या संख्या होना चाहिए) उदहारण के लिए – Ab@1234567
  • डाले हुये नए पासवर्ड को फिर से डाले और Submit पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते हो तो आपके जो नए पासवर्ड हे वो सक्सेस्स्फुल्ली चेंज हो जाते हे।
  • लॉगिन करने के लिए Click Here के बिकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर से Login Here के बिकल्प में आपने रजिस्ट्रेशन वाला ईमेल आईडी डाले, नया बनाया गया पासवर्ड को डाले, कैप्चा कोड को सही से भरे और Login पर क्लिक करें।
  • Login पर क्लिक करने के बाद Bihar Student Credit Card फॉर्म का एक पेज खुलेगा।
  • फॉर्म में पूछे गए सारि पर्सनल डिटेल्स डाले और फॉर्म को जमा करने के लिए Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर एक यूनिक आईडी नंबर भेजा जाएगा, बाकि प्रोसेस की बिबरन और सूचना भी भेजा जाएगा।

Bihar Student Credit Card Status Kaise Check Kare (How to Check Bihar Student Credit Card Status 2023)

जिन विद्यार्थीओ ने BSCC योजना के तहत आवेदन किया है वे अपने आवेदन स्थिति (Application Status) को चेक कर सकते हे।

चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Application Status को चेक करने के लिए BSCC योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

होमपेज में थ्री लाइन का जो मेनू बार दिखाई देगा आप उस मेनू बार पर क्लिक करें। (मेनू बार सिर्फ मोबाइल में दिखेगा, लैपटॉप या कंप्यूटर में होम पेज पर ही Application Status मिल जायेगा)

Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जैसे Registration Id और Aadhaar Card Number.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

दोनों में से किसी एक को सिलैक्ट करें।

रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार कार्ड नंबर, जन्म तारीख और कैप्चा कोड को सही से भरे।

Submit के बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट (Bihar Student Credit Card Course List 2023 )

  1. बीए, बीएससी, बी कॉम (सभी विषय)
  2. एमए, एमएससी, एम कॉम (सभी विषय)
  3. आलिम
  4. बीसीए (B.C.A.), बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
  5. एमसीए (M.C.A.)
  6. बीएससी कृषि
  7. बीएससी लाइब्रेरी साइंस
  8. बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
  9. होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Hotel Management (3 Years) (IHM Course)
  10. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (Bachelor of Hotel Management and Catering Technology)
  11. बीटेक, बीई (B.Tech/ B.E)
  12. होटल प्रबंधन और खानपान प्रौद्योगिकी (Hotel Management and Catering Technology)
  13. अस्पताल और होटल प्रबंधन (Hospital and Hotel Management)
  14. बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
  15. बैचलर आफ फारमेसी (Bachelor of Pharmacy/B.Pharm)
  16. बैचलर ऑफ वेटरनरी मेडिसिन एंड सर्जरी (B.V.M.S.)
  17. बीएएमएस (आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी)
  18. बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
  19. बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  20. बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
  21. जीएनएम (जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी)
  22. बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
  23. बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी
  24. बैचलर आफ आर्किटेक्चर
  25. बी.पी.एड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन)
  26. बीएड
  27. एमएससी, एमटेक
  28. बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  29. बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  30. डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
  31. डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  32. बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  33. बीबीए
  34. बीएफए
  35. डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  36. एमबीबीएस (M.B.B.S.)
  37. बीएल, एलएलबी
  38. एयरोनॉटिकल में डिग्री / डिप्लोमा, पायलट ट्रेनिंग, शिपिंग
  39. शास्त्री
  40. बीटेक, बीई, (राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित)
  41. योग में स्नातक (Bachelor of Yoga)
  42. पॉलिटेक्निक (polytechnic)

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट 2023 (Bihar Student Credit Card College List)

यहाँ हमने BSCC का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया हे, BSCC योजना के लिए कॉलेजों की अनुमोदित सूची या कॉलेज का लिस्ट देखने के लिए आप यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉलेज का लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

Bihar Student Credit Card योजना किन कॉलेजों के लिए लागू है, अभी देखें

लिस्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail

जो कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हो वो कॉलेज BSCC के अंतर्गत आता हे या नहीं यह चेक करने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करते ही आप Bihar Student Credit Card योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे,

अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसी पेज में आप आपने अड्मिशन होनेवाले कॉलेज कोनसे स्टेट(Institute State) और डिस्ट्रिक्ट(Institute District) में आते हे वो डालके अपने कॉलेज का स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

FAQ

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन इंटरेस्ट रेट कितनी हे?

BSCC में ब्याज बहुत कम लगती हे, इसमें लोन के कुल राशिओका छात्रीओ को 1 % और छात्र को 4 % ब्याज देना होताहै, जोकि बहुत कम हे।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है? (what is bihar student credit card helpline number)

1800 3456 444

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट क्या है? (Bihar Student Credit Card Official Website Kya Hai)

क्या बिहार के सभी छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ,
जो विद्यार्थी 12वीं पास कर चुके हैं और वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे पढ़ना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को कितना लोन मिल सकता है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत एक छात्र को 4 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आयु सीमा क्या है? (Bihar Student Credit Card Age Limit Kya Hai)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की आयु कम से कम 25 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

1 thought on “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन, कोर्स लिस्ट। Bihar Student Credit Card”

Leave a Comment